Kitchen is a very special and sacred part of every household, next to the puja or worship room. And, so it involves major contribution to the sacred aura around your home.And according to Hindu legends, if any of these following mistakes are committed within these walls of most hygienic and sacred place, then it may incur bad luck and misfortune in the lives of inhabitants.
वास्तु शास्त्र की माने तो घर में कभी भी कोई ऐसी चीज़ नहीं रखनी चाहिए जिससे घर में नेगेटिविटी बढ़ती हो। हर कोई चाहता हैं कि उनके घर में खुशहाली, सुख-शांति बनी रहे और किसी प्रकार की क्लेश न हो, लेकिन जाने अनजाने में हम अपने घर में कुछ ऐसी चीज़ों को जगह दे देते हैं. जो घर की नकारात्मकता बढ़ा देते हैं। जिसका असर ये होता हैं की व्यक्ति का सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता हैं.आइये जानते हैं घर कौन सी ऐसी चीज़ें हो जो व्यक्ति को कंगाल बनाने का सामर्थ्य रखती हैं...